Bankersadda Hindi   »   IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज...

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 10th September – Practice Set

 IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 10th September – Practice Set | Bankersadda Hindi_1.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ मित्र L, M, N, O, A, B, C और D एक सीधी रेखा में बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है। A उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। A और C के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। O, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। O पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, L के ठीक बायें बैठा है। D, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों का मुख विपरीत दिशाओं में है। M, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B का मुख उत्तर की ओर है। B, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B के निकटतम पड़ोसियों का मुख समान दिशा में है। A और M दोनों का मुख O के विपरीत दिशा में है।

Q1. दी गई व्यवस्था के अनुसार, L के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(a) L का मुख दक्षिण की ओर है।

(b) L, M के दायें चौथा है।

(c) L, A के बायें से दूसरा है।

(d) L, C और D के बीच में है।

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. M के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. L के सन्दर्भ में O का स्थान क्या है?

(a) ठीक बायें

(b) बायें से तीसरा

(c) दायें से तीसरा

(d) बायें से चौथा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन M के निकटतम पड़ोसी हैं?

(a) A, O

(b) A, B

(c) C, B

(d) N, O

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दी गई व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) N

(b) O

(c) L

(d) B

(e) C

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

तीन पीढ़ियों वाले परिवार में आठ सदस्य हैं। केवल तीन विवाहित जोड़े हैं। A, D की माता है। G, B का दामाद है। H, D का नेफ्यू है। C का केवल एक पुत्र है। F, C की ग्रैंडडॉटर है। E, F की माता है। D अविवाहित है।

Q6. C, D से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) माता

(c) पुत्र

(d) दामाद

(e) भाई

Q7. निम्नलिखित में से कौन E का दामाद है?

(a) A

(b) C

(c) H

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन D की नीस है?

(a) C

(b) E

(c) H

(d) F

(e) G

Directions (9-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:

(i) P % Q का अर्थ है कि P, B का पिता है।

(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, B की बहन है।

(iii) P $ Q का अर्थ है कि P, B का भाई है।

(iv) P * Q का अर्थ है कि P, B का पुत्र है।

Q9. व्यंजक ‘S $ R % Q @ Y * M’ में, M, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) आंट

(b) माता

(c) बहन

(d) सिस्टर-इन-लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. व्यंजक N @ M * A $ S % Z में S, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) आंट

(b) अंकल

(c) बहन

(d) सिस्टर-इन-लॉ 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन: कुछ चाबियां ताले हैं।

सभी ताले दरवाजे हैं।

कोई दरवाजा खिड़की नहीं है।

निष्कर्ष: I. कुछ दरवाजे के चाबियां होने की संभावना है।

II. कुछ खिड़कियां ताले नहीं हैं।

Q12. कथन: कुछ पेन रिफिल हैं।

सभी रिफिल पेंसिल हैं

सभी पेंसिल मार्कर हैं

निष्कर्ष: I. कुछ पेन मार्कर हैं।

II. कुछ मार्कर रिफिल हो जा सकते हैं।

Q13. कथन: केवल कुछ पेंसिल पेपर है

सभी पेपर बुक हैं

कुछ बुक्स नोट्स हैं

निष्कर्ष: I. कुछ पेपर के नोट्स होने की संभावना है।

II. कुछ बुक्स पेंसिल नहीं हैं।

Q14.  कथन: कोई शॉप बिल्डिंग नहीं है

सभी बिल्डिंग अपार्टमेंट हैं

केवल कुछ अपार्टमेंट रूम हैं

निष्कर्ष: I. सभी रूम बिल्डिंग हो सकते हैं।

II. कुछ अपार्टमेंट शॉप नहीं हैं।

Q15. कथन: सभी बॉटल ग्लास हैं

केवल कुछ मग बोतल हैं

कोई ग्लास प्लेट नहीं है

निष्कर्ष: I. कुछ बोतल के प्लेट न होने की संभावना है।

II. कुछ ग्लास बोतल हैं।

SOLUTIONS:

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 10th September – Practice Set | Bankersadda Hindi_2.1

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 10th September – Practice Set | Bankersadda Hindi_3.1





Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

prime_image
[related_posts_view]