Bankersadda Hindi   »   10th September Daily Current Affairs 2022:...

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_1.1


यहाँ पर 10 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: NITI Aayog, UN human rights chief, CHHATA, Fortune India Rich List 2022,Meritorious Service Medal, World Suicide Prevention Day आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 15 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।


महत्वपूर्ण दिवस

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस: 10 सितंबर


10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_2.1


  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर मनाया जाता है। आत्महत्या को रोकने के कई तरीकों को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। 
  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर वर्ष लगभग आठ लाख लोग आत्महत्या की वजह से अपनी जिंदगी ख़त्म कर देते हैं। इनमें से आत्महत्या के ज्यादातर मामले 15 से 29 वर्ष के लोगों के सामने आते हैं। जिनमें अधिकतर सुसाइड केस अविकसित और विकासशील देशों में देखने को मिलते हैं।

Himalaya Diwas 2022: 9 सितंबर 

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_3.1

  • हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और क्षेत्र को संरक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस (Himalaya Day) मनाया जाता है। 
  • आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और संरक्षण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी लाने के लिए हिमालय दिवस भी एक उत्कृष्ट दिन है।

रैंक-रिपोर्ट


Fortune India Rich List 2022: गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_4.1

  • फॉर्च्यून इंडिया की 2022 के लिए ‘भारत के सबसे अमीर’ की सूची के अनुसार, भारत में स्थित 142 अरबपतियों की संपत्ति सामूहिक रूप से 832 बिलियन अमरीकी डालर (66.36 ट्रिलियन रुपये) है। 
  • संपत्ति प्रबंधन फर्म वाटरफील्ड एडवाइजर्स के सहयोग से बनाई गई पहली सूची मुख्य रूप से सूचीबद्ध फर्मों के उद्यमियों की संपत्ति पर आधारित है।

नियुक्ति


वोल्कर टर्क यूएन मानवाधिकार आयोग के नए प्रमुख

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_5.1

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ऑस्ट्रिया के वरिष्ठ राजनयिक वोल्कर टर्क को वैश्विक निकाय का मानवाधिकार प्रमुख नियुक्त किया है। 
  • उनकी नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने चीन में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। टर्क ने इस पद पर आसीन रहीं मिशेल बाचेलेट (Michelle Bachelet) का स्थान ग्रहण किया है।


राष्ट्रीय


देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया लॉन्च


10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_6.1

  • विश्व संसाधन संस्थान ( WRI), भारत के सहयोग से NITI आयोग ने देश का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया ( सतत् परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक फ्रेट एक्सेलेरेटर ) लॉन्च किया है। 
  • इसका उद्देश्य ऑन-ग्राउंड प्रदर्शन पायलटों और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान द्वारा माल ढुलाई विद्युतीकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

राज्य


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राज्य में 2 नए जिलों का उद्घाटन किया


10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_7.1


  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में दो नए जिलों सक्ती और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। 
  • पिछले 4 साल के दौरान कांग्रेस सरकार में प्रदेश को 6 नए जिले मिले हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम पुरखों का सपना पूरा कर रहे हैं। 

बिहार में बना देश का सबसे बड़ा रबर डैम

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_8.1

  • मोक्ष की भूमि गया में देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनकर तैयार हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी पर बने इस रबर डैम का उद्घाटन किया। इस डैम के बनने के साथ ही सालों से सूखी पड़ी फल्गु नदी में अब 10 फीट तक पानी है। 
  • रबर डैम के बनने के बाद विश्व प्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट गड्डा नहीं करना होगा। यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर ऊंचा है। 

ओडिशा सरकार ने भूजल स्तर में सुधार के लिए वर्षा जल संचयन योजना शुरू की

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_9.1


  • ओडिशा सरकार ने हाल ही में CHHATA Scheme अर्थात छत से जलभृत तक कृत्रिम रूप से वर्षा जल का सामुदायिक दोहन और संचयन योजना शुरू की है। 
  • नई योजना को पिछले महीने कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसे पांच साल की अवधि के लिए लागू किया जाएगा।


खेल


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास लिया

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_10.1

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 सितम्बर को वह अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। 
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 145 वनडे मैच खेलने वाले एरोन फिंच इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से केवल 26 रन निकले हैं। 

Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_11.1

  • श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 में सभी विकेट गंवाकर 121 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 17 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
  • श्रीलंका ने एशिया कप फाइनल के ड्रेस रिहर्सल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। दरअसल, ये दोनों टीमें पहली ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

रक्षा


DRDO और सेना ने सर्फेस टू एयर मिसाइल का सफल परीेक्षण किया

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_12.1

  • भारत ने ओडिशा तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) प्रणाली का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। 
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बताया कि इस मिसाइल प्रणाली के छह परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए है।

अर्थव्यवस्था


पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अगस्त में 21 फीसदी बढ़ी

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_13.1

  • सेमीकंडकर आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग के चलते अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गई। 
  • यह जानकारी वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है।

लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज को IRDAI से मिला डायरेक्ट इंश्योरेंस ब्रोकिंग लाइसेंस

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_14.1

  • लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज के बीमा विभाग, लॉर्ड्स मार्क इंश्योरेंस ब्रोकिंग को जीवन और सामान्य बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए आईआरडीएआई से प्रत्यक्ष बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है। 
  • यह विविधीकृत समूह के बीमा क्षेत्र में प्रवेश का प्रतीक है। लॉर्ड्स मार्क इंश्योरेंस ब्रोकिंग ने वित्त वर्ष 23 में 10,000 बीमा ग्राहकों को हासिल करने की योजना बनाई है, जिसके लिए वह दिसंबर तक 5,000 बीमा सलाहकारों को नियुक्त करेगी। 


बैंकिंग


HDFC Bank ने गुजरात में लॉन्च किया ‘बैंक ऑन व्हील्स’

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_15.1

  • एचडीएफसी बैंक ने गुजरात में अपनी अत्याधुनिक ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण किया है। बैंक इन व्हील वैन सेवा बैंकिंग सेवाओं को बिना बैंक वाले गांवों तक ले जाएगी। 
  • इस सेवा के अंतर्गत, बैंक के ग्रामीण बैंकिंग विभाग ने ‘बैंक ऑन व्हील्स’ वैन लॉन्च की है जो अधिक पहुंच के लिए निकटतम शाखा से 10 – 25 किमी दूर स्थित दूरदराज के गांवों का दौरा करेगी।

आरबीआई ने अनुपालन में विफल रहने पर तीन संस्थाओं पर जुर्माना लगाया

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_16.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ कोरिया समेत तीन संस्थानों पर नियामकीय अनुपालन नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया है। 
  • आरबीआई ने एक बयान में कहा कि ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) नियमों का पालन नहीं करने की वजह से इंडस्ट्रयल बैंक ऑफ कोरिया पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पुरस्कार


सिंगापुर ने भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख लांबा को ‘मेधावी सेवा पदक’ से सम्मानित किया

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_17.1

  • सिंगापुर गणराज्य की राष्ट्रपति महामहिम मैडम हलीमा याकूब ने भारतीय नौसेना के पूर्व चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) को प्रतिष्ठित पिंगट जसा जेमिलंग (टेंटेरा) [मेधावी सेवा पदक] से सम्मानित किया। 
  • सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ एनजी इंग हेन ने 08 सितंबर 2022 को सिंगापुर रक्षा मंत्रालय में आयोजित एक भव्य अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति की ओर से एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) को पुरस्कार प्रदान किया।


पुस्तक-लेखक


सूबेदार मेजर यादव द्वारा लिखित “द हीरो ऑफ टाइगर हिल” शीर्षक वाली आत्मकथा


10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_18.1

  • आत्मकथा “द हीरो ऑफ टाइगर हिल: ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए परम वीर”, सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) की प्रेरक कहानी के बारे में है। 
  • साल 1999 के कारगिल संघर्ष में उनके कार्यों के लिए। यह आत्मकथा सृष्टि पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा प्रकाशित की गई है।


Check More GK Updates Here

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_19.1

10th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

     

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

10th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Bankersadda Hindi_20.1

prime_image
[related_posts_view]